Ind vs Eng 2021 : Stokes to Anderson, England has great records on 25th August | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-26 63

India vs England 3rd Test of the 5 Test series is being played at Headingley ground in Leeds city where India elected to bat after winning the toss on the first day. In the first innings of this match, India were all out for 78 runs. The funny thing is that India were all out on this score on the date of 25th August. In fact, on the date of 25 August, some record is being recorded in the name of England for 3 consecutive years, that is, from the year 2019 to now 2021, England has been having some record in its name.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट लीड्स शहर के हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है जहा पहले दिन टॉस जीत कर भारत ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस मैच की पहली पारी में भारत 78 रनों पर ऑल आउट हो गया। मज़ेदार बात ये रही की भारत 25 अगस्त की तारीख को ही इस स्कोर पर ऑल आउट हुआ है। असल में 25 अगस्त की तारीख पर इंग्लैंड के नाम लगातार 3 साल से कोई न कोई रिकॉर्ड दर्ज हो रहा यानी साल 2019 से लेकर अब 2021 तक इंग्लैंड कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम रहा है।

#IndvsEng2021 #BenStokes #EnglandCricketTeam